भारत ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत.... रेलवे लॉन्चर से अग्नि-प्राइम की सफल टेस्टिंग
भारत ने एक बार फिर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई है। भारत अब उन देशों में शामिल हो गया, जिनके पास 'कैनिस्टराइज्ड' लॉन्च सिस्टम है, जो रेल नेटवर्क पर चलते हुए मिसाइल छोड़ सकता है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्नि-प्राइम के सफल परीक्षण पर DRDO को बधाई देते हुए लिखा कि भारत ने रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर प्रणाली से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है। यह अगली पीढ़ी की मिसाइल 2000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता के लिए डिज़ाइन की गई है और कई उन्नत सुविधाओं से लैस है।
क्या है अग्नि-प्राइम मिसाइल?
अग्नि-प्राइम मिसाइल अग्नि सीरीज की सबसे आधुनिक मिसाइल हैं। यह इंटरमीडिएट रेंज (मध्यम दूरी) वाली है, जो 2000 किलोमीटर तक अपने टारगेट को मारने की ताकत रखती है। इसमें कई एडवांस्ड फीचर हैं, जैसे कि सटीक निशाना लगाने की झमता, तेज रिएक्शन टाइम और मजबूत डिजाइन। कैनिस्टर (बंद बॉक्स) में रखी जाती है, जो इसे बारिश, धूल या गर्मी से बचाता है।