9 महीने और जयपुर-अजमेर हाईवे पर 4 दिल दहला देने वाले हादसे....
पिछले 9 महीनों के भीतर जयपुर चार बड़े हादसों का शिकार हुआ। मेथेनॉल टैंकर ब्लास्ट, CNG टैंकर ब्लास्ट और LPG सिलेंडर ब्लास्ट। ये सभी हादसे इतने भीषण थे कि देखकर दिल दहल जाए। खास बात यह भी है कि सभी हादसे जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए। इन हादसों में कई परिवारों ने अपनों को खोया।
LPG टैंकर ब्लास्ट
24 दिसंबर 2025 को एलपीजी से भरा टैंकर जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास यू-टर्न ले रहा था। तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक कंटेनर ने टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एलपीजी गैस लीक होने लगी। कुछ ही मिनटों में टैंकर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। जिससे आग हाईवे पर 500 मीटर तक फैल गई। हादसे में करीब 40 लोग जिन्दा झुलस गए और कई वाहन धमाके की चपेट में आ गए।
केमिकल टैंकर में ब्लास्ट
ठीक तीन दिन बाद 28 दिसंबर 2025 को जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चंदवाजी इलाक़े के पास मेथनॉल से भरा टैंकर पलटने से भीषण धमाका हुआ। टैंकर के पलटने के बाद भारी मात्रा में केमिकल का रिसाव होने लगा, इसके बाद अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस और दमकल की टीम ने स्थिति पर काबू पाया।
केमिकल टैंकर ब्लास्ट
25 जून 2025 को फिर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। इस भीषण हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
LPG सिलेंडर ब्लास्ट
7 अक्टूबर 2025 को एक बार फिर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भीषण हुआ।मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास एक LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर की टक्कर के बाद जबरदस्त आग लग गई। ट्रक में भरे सिलेंडर एक के बाद एक करीब 2 घंटे तक फटने लगे। इस भीषण हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई आस पास कड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। धमाका इतनी खतरनाक था कि 2 किलोमीटर दूर तक आग की लपटे दिखाई दे रही थी।