You will be redirected to an external website

PM मोदी के साथ मंच पर नजर आये RJD विधायक, लालू को बड़ा झटका

PM Narendra Modi

PM मोदी के साथ मंच पर नजर आये RJD विधायक, लालू को बड़ा झटका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार बिहार के गयाजी दौरे पर है। यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होने जनता को संबोधित किया और INDIA गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने मंच से नए प्रस्तावित कानून का जिक्र करते हुए कहा विपक्ष में डर का माहौल है। 

नए प्रस्तावित कानून के तहत, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री अगर गंभीर आपराधिक आरोपों में 30 दिन से ज्यादा हिरासत में रहते हैं, तो पद से इस्तीफा देना होगा। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार हर संभव कदम उठा रही है। लेकिन विपक्ष में डर है कि कहीं यह कानून पास हो गया तो उनके काले चिट्ठे खुल जायेंगे। 

RJD विधायक मोदी के साथ मंच पर 

बिहार पहुंचते ही पीएम मोदी ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका दिया। उनके दो विधायक मोदी के साथ मंच पर नजर आये। नवाबा से आरजेडी विधायक विभा देवी मंच पर नजर आईं। वो पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं। हाल ही राजबल्लभ को पोक्सो मामले हाईकोर्ट से राहत मिली है। वहीं रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर भी पीएम मोदी के मंच पर मौजूद थे।

अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि दोनों जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते है।  ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दे, पीएम मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद थे। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

supreme court Read Next

डॉग लवर्स को सुप्रीम कोर...