एनर्जी के ये दो IPO आपको कर देंगे मालामाल, GMP सहित जानें पूरी डिटेल
शेयर बाजार इस सप्ताह काफी अच्छा नजर आया। बाजार ने काफी हद तक अपने आप को रिकवर करने की कोशिश की है। इस वीक अर्बन कंपनी का IPO खुला और 66% का शानदार मुनाफा दिया। इसी कड़ी में दो जबरदस्त एनर्जी के IPO आ रहे है। इन दोनों IPO को बाजार से काफी अच्छा पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है।
सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और GK एनर्जी के सार्वजनिक पेशकश प्राथमिक बाजार में दस्तक दे चुके हैं। इन दोनों आईपीओ में बोली लगाने के लिए निवेशकों के पास तीन दिन का समय है। मतलब 23 सितंबर के बाद IPO नहीं लगा सकेंगे।
Saatvik Green Energy IPO
कंपनी ने प्रति शेयर 442 रुपये से 465 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस IPO के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है जिसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर-फॉर-सेल शामिल हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 269 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
GK Energy IPO
जीके एनर्जी की बाजार से 464.26 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसका प्राइस बैंड 145 से 153 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस इश्यू में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही, 64.26 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फोर सेल या ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे। शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा।