You will be redirected to an external website

गोवा अग्निकांड: नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत

Goa Night Club fire

गोवा अग्निकांड: नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत

नार्थ गोवा के एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए। मरे लोगों में कुछ पर्यटक और इसी क्लब के कर्मचारी थे। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्लब की छत में आग लग जाती है और फिर अफरातफरी मच जाती है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस फ्लोर पर संगीत बज रहा है और एक महिला डांस कर रही है। इसी दौरान क्लब की छत में आग लगने लगती है। आग धीरे-धीरे भड़कती हुई नजर आती है और फिर कुछ ही सेकंड में धुआं फैलने लगता है। आग फैलती देख गाना गा रहे सिंगर और उनके साथी भागने लगते है। माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल जाता है। ये आग इतनी तेजी से फैलती है कि क्लब से बाहर निकलने का लोगों को मौका नहीं मिला और 25 लोगों की जान चली जाती है। घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।  

दमकल टीम को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दमकल टीम की 4-5 गाड़ियों करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

मरने वालों में 14 क्लब मेंबर्स और 4 पर्यटक शामिल हैं। 18 शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि 7 शवों की पहचान अभी बाकी है। वहीं, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पूरे मामले की मैजिस्टीरियल जांच का आदेश दिया है और कहा कि जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। 

पीएमओ ने एक्स पर लिखा, "गोवा के अर्पोरा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे।"

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

aadhar photocopy rules Read Next

सरकार जल्द लगाएगी आधार क...