Gold-Silver Price: आसमान से औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी की चमक भी हुई फीकी
पिछले कुछ समय से सोना और चांदी की कीमतें आसमान छू रही थी, लेकिन कुछ दिनों से सोना औंधे मुंह गिर रहा है। आज 30 अक्टूबर को सोने के दाम (Gold Price Today) में बड़ी गिरावट देखी गई। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोना 2,000 रुपये तक गिर गया। शुरुआती कारोबार में यह 120489.00 रुपये तक हाई और 118665.00 रुपये तक लो गया।
वहीं चांदी की चमक भी कुछ दिनों से फीकी नजर आ रही है। आज एक किलो चांदी का भाव 151000 रुपये प्रति किलो है, कल यानी बुधवार को इसकी कीमत 152000 रुपये प्रति किलो थी। जो 1000 रुपये की गिरावट को दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 77.26 डॉलर यानी 1.95% बढ़कर 4,029.53 डॉलर प्रति औंसत हो गया।
आपके शहर में सोना-चांदी का भाव
आज चेन्नई में 1 किलो चांदी का भाव 1,65,000 रुपये है। जबकि 24 कैरेट सोने कीमत ₹12,049 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹11,000 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹9,260 प्रति ग्राम है।
आज मुबंई में 1 किलो चांदी का भाव 1,51,000 रुपये है। जबकि 24 कैरेट सोने कीमत ₹12,049 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹11,045 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹9,037 प्रति ग्राम है।