कभी भी फट सकता है सोने-चांदी की तेजी का बुलबुला, सामने आई पक्की खबर!
पिछले एक साल से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोना 1,20,000 के करीब पहुंच गया, वहीं चांदी 147,000 हजार के पार पहुँच गई। रोज बढ़ रही कीमतों को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब यह बुलबुला कभी भी फट सकता है।
23 सितंबर को एक इवेंट के दौरान दिग्गज इन्वेस्टमेंट फर्म जेपी मॉर्गन ने बड़ी चेतावनी दी थी। जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमन ने सोने की मौजूदा कीमत को आर्थिक बुलबुला बताया था और कहा कि ये बबल कभी भी फूट सकता है। उन्होंने कहा कि बाजार में सकारात्मक सेंटीमेंट बना है, जो सोने को ऊंचाईयों पर ले जा रहा है, लेकिन ये तेजी सिर्फ एक बुलबुला है। उन्होंने अनुमान लगाया कि सोने की मौजूदा कीमत में 40 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकता है।
वहीं मशहूर अमेरिकी लेखक और इंवेस्टर रॉबर्ट कियोसाकी का कहना है कि आने वाले समय में चांदी की कीमतें अपने मौजूदा दाम से दोगुनी हो सकती है। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव, कमजोर रुपये की वजह चांदी को बल मिल सकता है।
भारत में दीवाली से पहले सोना एक ही दिन में 1400 रुपये तक बढ़ गया। वहीं चांदी डेढ़ के आंकड़े को छूने के लिए बेताब होकर भाग रहा है। MCX पर आज चांदी की कीमत 147,675 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।