You will be redirected to an external website

Gold Rate Today: रक्षाबंधन पर है खरीदारी का प्लान तो नोट कर लें सोना-चांदी आज के रेट

Gold Rate Today: If you are planning to shop on Rakshabandhan, then note down today's rates of gold and silver

Gold Rate Today: रक्षाबंधन पर है खरीदारी का प्लान तो नोट कर लें सोना-चांदी आज के रेट

सोना चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. त्यौहारी सीजन में जबरदस्त डिमांड के बीच गोल्ड सिल्वर के रेट में वृद्धि होने से खरीदारों को निराशा हुई है. आज राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,02,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसके अलावा 22 कैरेट सोने का रेट 93,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. चांदी का रेट 1,13,000 प्रति किलोग्राम हो गया.

भारत में आज 24 कैरेट सोना का भाव 1,02,220 रुपये /10 ग्राम और 22 कैरेट सोना का भाव 92,960 रुपये /10 ग्राम हो गया. चांदी की कीमत 1,13,000 प्रति किलोग्राम हो गई. भोपाल में आज 24 कैरेट सोना की कीमत 1,01,460 रुपये /10 ग्राम हो गई. दिल्ली 22 कैरेट सोना का रेट 93,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसके अलावा मुंबई में 24 कैरेट सोना का रेट 1,01,410 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना का रेट 92,960 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट का रेट 76,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

आज मंगलवार को सोना के भाव में वृद्धि दर्ज हुई है. दिल्ली में 05 अगस्त 2025 को 24 कैरेट सोना का रेट बढ़कर 1,01,560 रुपये /10 ग्राम हो गया. रूस से तेल खरीदने के मामले में भारत को अमेरिकी प्रशासन और यूरोपीय संघ द्वारा चेतावनी दी जा रही है. जिसके बाद बनी आर्थिक अनिश्चिता की स्थिति में सोने की कीमतों में मजबूती दिख रही है. ऐसी स्थिति में निवेशक गोल्ड को सुरक्षित निवेश के रूप में देखते हैं. भारत में 22 कैरेट सोना का भाव सोने का भाव भारत में 92,960 रुपये /10 ग्राम हो गया. इसके अलावा 18 कैरेट का रेट 76,060 रुपये /10 ग्राम हो गया. भोपाल में आज 24 कैरेट सोना की कीमत 1,01,460 रुपये /10 ग्राम हो गई. पटना में में 24 कैरेट की कीमत 1,01,460 रुपये /10 ग्राम हो गई.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

satyapal malik Read Next

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल ...