we will redirect to expressnews.network in 10 seconds Close

You will be redirected to an external website

Gold Rate Today: सावन के महीने में लगातार सस्ता हो रहा है सोना, जानिये आज क्या है भाव

Gold Rate Today: Gold is getting cheaper continuously in the month of Sawan, know what is the price today

Gold Rate Today: सावन के महीने में लगातार सस्ता हो रहा है सोना, जानिये 16 जुलाई को कितनी कम हुई सोने की कीमत

सोने का भाव बुधवार 16 जुलाई 2025 को 500 रुपये तक सस्ता हुआ है। देश के बड़े बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का भाव 99,400 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 91,000 के ऊपर कारोबार कर रहा है

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी डॉलर की मजबूती और मुनाफावसूली को माना जा रहा है। मेहता इक्विटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट राहुल कलंत्री के अनुसार सोने-चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। सोने के ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि कि इंटरनैशनल लेवल पर सोने के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की यूरोपियन यूनियन और मेक्सिको पर और टैरिफ लगाने की धमकी है इससे ट्रेड टेंशन फिर से बढ़ गई है।

इसके अलावा वैश्विक स्तर पर निवेशकों की नजर महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों पर टिकी हुई है, जिसके चलते बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है। निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने से आंशिक दूरी बनाकर मुनाफावसूली का रास्ता चुना। इस वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...