Gold-Silver Rate: लगातार गिरा भाव, जानिए कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी
सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Rate Fall) जारी है और दूसरी ओर चांदी (Silver) भी लगातार सस्ती होती जा रही है. बुधवार को दोनों कीमती धातुओं की कीमत में गिरावट देखने को मिली. वहीं अगर बीते 12 दिनों की बात करें, तो गोल्ड रेट में 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आई है, जबकि चांदी का भाव 4000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा कम हो गया है.
देशभर में आज पिछले कई दिनों से ऊपर चढ़ रहे सोने के भाव में गिरावट जारी है. जिसके बाद सोना 230 रुपए सस्ता हुआ है. वहीं चांदी 600 रुपए महंगी हुई है. इसी बीच आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने के शुरुआती कारोबार में कितनी तेजी आई है यहां जाने. वहीं देश में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:
– भारत में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 99,280 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 99,510 रुपए प्रति 10 ग्राम
– भारत में चांदी का भाव
आज: 113,210 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 113,150 रुपए/किलो