You will be redirected to an external website

Google Pixel 10 Series पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जानें कीमत

Google Pixel 10 Series

Google Pixel 10 Series पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जानें कीमत

Google Pixel 10 series आज (28 अगस्त) से बिकना शुरू हो गया है। अगस्त के पहले सप्ताह में गूगल ने Pixel 10 सीरीज में चार स्मार्टफोन- Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold को लॉन्च किया है। 

मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

भारत में Google Pixel 10 की कीमत 12GB RAM + 256GB वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये रखी गई है। फोन पर 7,000 रुपये का बैंक ऑफर और 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ऑफर के बाद फोन को आप 67,999 रुपये में ले सकते है। वहीं Pixel 10 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये से शुरू होती है, जो 16GB RAM + 256GB स्टोरेज की है। ऑफर के बाद फोन की कीमत लगभग 94,999 रुपये रह जाएगी।

वहीं Pixel 10 Pro XL की कीमत 256GB वेरिएंट के लिए 1,24,999 रुपये रखी गई है। फोन पर 10,000 रुपये का ऑफर और 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस के बाद कीमत 1,09,999 रुपये रह जाएगी। 

स्पेसिफिकेशन्स

Google Pixel 10 सीरीज में Tensor G5 प्रोसेसर मिलता है। Pixel 10 और 10 Pro में 6.3-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है। वहीं Pixel 10 Pro XL में 6.8-inch का डिस्प्ले देखने को मिलता है। नॉन-प्रो वेरिएंट में 48MP + 13MP + 10.8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 10.5MP का कैमरा दिया गया है। पिक्सेल 10 में 4970mAh की बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 15W तक Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Ganesh chaturthi Read Next

कोटा : नॉनवेज के साथ गणेश ...