Google का बड़ा ऐलान ! अब यूजर्स के लिए बंद हो रही ये सर्विस
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी गूगल (Google) समय-समय अपनी सर्विस में बदलाव करती रहती है। अब गूगल सभी यूजर्स के लिए URL Shortener यानि लंबे लिंक को छोटा और शेयर करने में आसान बनाने वाले फीचर्स को पूरी तरह बंद करने जा रहा है। यह फीचर्स 25 अगस्त 2025 से गूगल पर काम नहीं करेगा।
गूगल क्यों कर रहा बंद ?
कंपनी का इस फीचर्स को लेकर कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में इन लिंक पर ट्रैफिक गिरता जा रहा है। जून 2024 में 99% goo.gl लिंक पर कोई एक्टिविटी नहीं दिखाई दी। ऐसे में गूगल ने इस फीचर्स को बंद करने की घोषणा की। इसके बाद Google ने इस सेवा को Firebase Dynamic Links (FDL) से बदल दिया है, जो “स्मार्ट URLs” की तरह काम करेगा। इसकी मदद से iOS, एंड्रॉयड या किसी वेबसाइट के अंदर किसी खास पेज पर ले जा सकते हैं।
404 Error पेज खुलेगा
अगर कोई यूजर्स 25 अगस्त के बाद goo.gl लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे 404 का error दिखाई देगा। जैसा कि, सब जानते हैं, 404 error तब आता है जब जिस वेब पेज को सर्च किया जा रहा है और वो वेब पेज मिल नहीं रहा, उस वक्त 404 error शो होता है।