You will be redirected to an external website

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए बल्ले-बल्ले, निवेशकों को 50 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा

It is a great thing for those who invest in the stock market, investors get more than 50 percent profit

स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए बल्ले-बल्ले, निवेशकों को 50 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा

आदित्य इंफोटेक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 675 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज बीएसई पर इसकी एंट्री 1,018 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 1,015 रुपये के स्तर पर हुई। इस तरह लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के आईपीओ निवेशकों को 50 प्रतिशत से अधिक का फायदा हो गया।

लिस्टिंग के बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण कंपनी के शेयरों की स्थिति में और सुधार हुआ। दोपहर 12 बजे तक कारोबार होने के बाद आदित्य इंफोटेक के शेयर बीएसई पर 1,070.05 रुपये के स्तर पर और एनएसई पर 1,071 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह पहले दिन दोपहर 12 बजे तक के कारोबार के बाद कंपनी के आईपीओ निवेशक 58 प्रतिशत से अधिक के मुनाफे में थे।

आदित्य इंफोटेक का 1,300 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 से 31 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 100 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। इसमें 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 800 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल शामिल थे। ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी के प्रमोटर खेमका परिवार ने अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने पुराने कर्जों को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

आईपीओ के खुलने से एक दिन पहले 28 जुलाई को कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 582.30 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस एंकर बुक में 86.26 लाख शेयरों का आवंटन 675 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया। इसमें 54 बड़े संस्थागत निवेशकों ने भाग लिया था, जिनमें गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा ट्रस्ट, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, अलायंस ग्लोबल, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट्स और मनुलाइफ ग्लोबल फंड जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे।
 

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

MD-CEO Rajiv Anand Read Next

Indusind Bank को मिला नया MD और CEO, बै...