गुरुग्राम: तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की दर्दनाक मौत
ब्लैक स्कार्पियो और थार का कहर पिछले कुछ सालों से राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में जमकर देखने को मिल रहा है। आये दिन तेज रफ्तार और एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है। अब हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक थार कार का भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मौजूद पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह 4:30 बजे झाड़सा फ्लाईओवर के पास एग्जिट 9 पर एक बेकाबू ब्लैक थार डिवाइडर से टकरा गई। इस यूपी नंबर की थार में तीन युवतियां और तीन युवक सवार थे, जो दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की कर रही है।
कार के उड़े परखच्चे
इस घटना में थार की हालत देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि रफ़्तार कितनी ज्यादा थी। कार के परखच्चे उड़ गए। कार हर तरफ से पूरी तरह खत्म हो गई। आज की युवा पीढ़ी से निवेदन है कि वाहन चलाते समय पूरी तरह सतर्क रहें और जीवन को जोखिम में डालने से बचें। माँ, बहन, बच्चे और पिता घर पर आपका इंतजार कर रहे होते है।