हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार ने गोली मारकर की आत्महत्या
हरियाणा के पुलिस विभाग में तैनात ADGP वाई एस पूरन ने चंडीगढ़ में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सेक्टर 11 में स्थित सरकारी आवास में उनका शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार, एडीजीपी पूरन कुमार पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया, रोहतक में तैनात थे। मंगलवार दोपहर को उनका शव चंडीगढ़ के सेक्टर 11 के मकान में पाया गया, यह उनका निजी आवास है। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस कू फॉरेंसिक टीम और सीएफएसएल टीम आईपीएस के निवास स्थान पर जांच कर रही है। पूरण सिंह 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
वहीं वाई पूरन कुमार की आईएएस पत्नी अमनीत पी, कुमार है और वह मुख्यमंत्री के साथ जापान गए अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल में साथ गई हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका। घटना स्थल से सभी जरूरी दस्तावेज फॉरेंसिक टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।