Rajasthan में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों की छुट्टी घोषित
राजस्थान में भारी बारिश को लेकर सरकार ने चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं प्रशासन ने एहतियातन बरते हुए 13 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र फिलहाल सक्रिय है। 30 और 31 जुलाई को कोटा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
सवाईमाधोपुर में रेड अलर्ट
जिले में बुधवार को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां मानसरोवर में 230, भाड़ौती में 228, खंडार में 200 और सवाईमाधोपुर शहर में 213 मिमी बारिश दर्ज की गई। सवाईमाधोपुर- खंडार क्षेत्र में चंबल नदी में पानी की आवक ज्यादा तेज हो गई है।
रिकॉर्ड तोड़ बारिश
राज्य में अब तक सामान्य से 85% अधिक बारिश हो गई है। 1 जून से 30 जुलाई 2025 तक 374.58 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 30 सितम्बर तक अनुमानित औसत 424.71 मिमी बारिश होने उम्मीद जताई जा रही है।
सड़के व रेल मार्ग प्रभावित
प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में सड़के टूट गई, जिससे यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। वहीं बारिश का असर रेल मार्ग पर भी नजर आया। जहां कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया, जिसके चलते जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट, अजमेर से अजमेर-जबलपुर ट्रेन डेढ़-डेढ़ घंटे की देरी से रवाना हुई।