राजस्थान में बाढ़ के बने हालात, 4 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट
इस बार राजस्थान में मानसून जमकर कहर बरपा रहा है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए है। मौसम विभाग ने बताया कि एक बार फिर मानसून आयेगा और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से कई जिलों के डैम ओवरफ्लो हो गए है। जिसके चलते कई गांवों पानी घुसने से बाढ़ के हालात बन गए। जबकि दूर-दराज इलाकों में गांवों से यातायात संपर्क टूट रहा गया।
मौसम विभाग ने फिर चेताया
26 अगस्त को मौसम विभाग ने जयपुर, जोधपुर, पाली और बाड़मेर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में लगातार बारिश की चेतावनी जारी की है।
जबकि नागौर, दौसा, चूरू, भरतपुर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, उदयपुर और राजसमंद जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मध्यम बारिश होने दौर फिर से शुरू हो सकता है।
बूंदी जिले में बने बाढ़ के हालात
राज्य के बूंदी जिले में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। पचिपाला, देलूंदा समेत कई गांवों में कच्चे मकान धराशाई हो गए हैं और लोग घर छोड़ने को मजबूर हो रहे है। राहत और बचाव टीम का काम भी जारी है।
बता दे, राजस्थान में बारिश ने 69 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2024 में राज्य में औसत से 156 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई थी। इस साल 2025 के जुलाई तक 177 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई। अब तक राजस्थान के 18 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। मौसम विभाग ने भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है।