Hero Destini 110 स्कूटर लॉन्च, 56.2 kmpl माइलेज का दावा
हीरो ने भारतीय ऑटो बाजार में नया डेस्टिनी 110 स्कूटर लॉन्च किया है, जो TVS जुपिटर 110 को टक्कर देने एक लिए तैयार है। कंपनी ने इस स्कूटर को 125cc मॉडल के समान डिजाइन और स्टाइल में पेश किया है। तो चलिए जानते है खास फीचर्स -
इंजन और माइलेज
कंपनी इस स्कूटर को 2 वेरिएंट- VX और ZX में पेश किया गया है। Destini 110 में कंपनी ने 110.9 सीसी का इंजन दिया है, जो 8.1 bhp की पावर और 8.87 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 56.2 kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखता है। इसमें 5.3-लीटर का फ्यूल टैंक है। यह 1,302mm व्हीलबेस, 770mm ऊंची सीट और 162mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है।
कलर
हीरो डेस्टिनी 110 का VX वेरिएंट 3 रंगों- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में पेश किया है, जबकि ZX वेरिएंट में व्हाइट और ब्लू की जगह ग्रे और रेड का विकल्प मिलेगा।
फीचर्स
यह 1,302mm व्हीलबेस, 770mm ऊंची सीट और 162mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है। वहीं इसमें H-शेप्ड LED डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRLs) और LED टेललैंप दिए गए हैं।
स्कूटर की कीमत
इसके VX वेरिएंट की कीमत 72,000 रुपये और ZX की 79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।