Honda CB125 Hornet भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, फीचर्स कर देंगे हैरान
टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी ने नई 'Honda CB125 Hornet' को लॉन्च कर दिया है। बाइक बाजार में कदम कर रखते ही हलचल मचा दी। क्योंकि होंडा की यह पहली 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है।
इंजन
CB125 Hornet में 123.94 cc, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.1hp की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि, यह बाइक 0 से 60 किमी/घंटा की रफ़्तार मात्र 5.4 सेकंड में पकड़ सकती है।
Honda CB125 Hornet के फीचर्स
इसमें 4.2-इंच के TFT डिस्प्ले दी गई है जो बाइक की हर कमी को दर्शाती है। बाइक के अकॉर्डिंग डिस्प्ले का लुक भी काफी बेहद लग रहा है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इसमें म्यूजिक प्लेबैक से लेकर कॉल, मैसेज नोटिफिकेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं देखने को मिलती है। बाइक में एक USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया है, जिससे राइडर्स चलते-फिरते अपने डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।
बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ एक सिग्नेचर ट्विन-एलईडी हेडलैंप और हाई-माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक को चार कलर वैरियंट में लांच की है।
कीमत
इस स्टाइलिश बाइक की शुरुआती कीमत 1.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बता दें कि, होंडा शाइन और एसपी 125 के बाद ये होंडा के पोर्टफोलियो की सबसे महंगी 125 सीसी की बाइक है। भारतीय बाइक बाजार में इसका मुकाबला TVS Raider 125, Hero Xtreme 125R और Bajaj Pulsar N125 से देखने के लिए मिलेगा।