महिला के हाथ-पैर बांध कुकर, चाकू, कैंची से हत्या...
हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 50 साल ही महिला के हाथ-पैर बांधकर कुकर, चाकू, कैंची से बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने नहधोकर कपडे बदले और गहने-कैश लेकर फरार हो गए।
घटना हैदराबाद के कुकटपल्ली स्थित हाई प्रोफाइल स्वानलेक अपार्टमेंट की है। जहां 50 साल की रेनू अग्रवाल 13वीं मंजिल पर बने फ्लैट में रहती थी। बुधवार सुबह राकेश और उनका बेटा अपने शोरूम के लिए निकल गए। फ्लैट में रेणु अकेली थीं। राकेश हर रोज अपनी पत्नी को करीब 5 बने कॉल करते थे। लेकिन रेनू ने कॉल नहीं उठाया। उन्हें लगा कि कोई काम में बिजी होगी। लेकिन रेनू का काफी समय तक कॉल बैक नहीं आया।
इसके बाद उन्होंने फिर कॉल किया और फिर कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद राकेश जल्दी घर पहुंचे और घंटी बजाते रहे लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला और उनकी घबराहट बढ़ती जा रही थी। राकेश ने संपर्क कर एक प्लंबर को बुलाया और बालकनी से फ्लैट के अंदर गए। अंदर का सीन देखकर राकेश के पैरों तले जमीन खिसक गई। रेणु के हाथ-पांव बंधे थे और वह खून से लथपथ थी। कमरे का सामना बिखरा हुआ था और अलमारी से सारे जेवर और कुछ कैश गायब थे। राकेश ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि घर पर ही काम करने वाले दो नौकरों ने दिया। आरोपियों ने महिला को घर में अकेली पाकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद से आरोपी दोनों नौकर फरार हैं। कुकटपल्ली पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा है। अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं।