You will be redirected to an external website

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मुरीद हुए CM उमर अब्दुल्ला, कहा- इंजीनियरों ने शानदार काम किया'

Omar Abdullah

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मुरीद हुए CM उमर अब्दुल्ला, कहा- इंजीनियरों ने शानदार काम किया'

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गुजरात दौरे पर है। यहां उन्होंने नर्मदा के  किनारे भारत के दिग्गज महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन लिया। अब्दुल्ला ने केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, सुना जरूर था, सोचा नहीं था कि प्रतिमा इतनी शानदार होगी।

बता दे, गुरुवार की सुबह उन्होंने गुजरात मॉडल के बड़े प्रतीक में शामिल साबरमती रिवरफ्रंट पर दौड़ लगाई थी। इसके बाद वह अहमदाबाद से नर्मदा जिले में स्थित केवडिया पहुंचे थे। 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "यह (साबरमती रिवरफ्रंट) उन सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, जहां मैं दौड़ पाया हूं और इतने सारे अन्य पैदल यात्रियों व धावकों के साथ इसे साझा करना मेरे लिए खुशी की बात थी। मैं अद्भुत अटल पैदल पुल के पास से भी दौड़कर गुजरने में कामयाब रहा।"

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बताया कि सीएम उमर अब्दुल्ला एकता नगर स्थित प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी दौरा करेंगे। दोनों सीएम बुधवार को गांधीनगर में मुलाकात की थी। इसके बाद अब्दुल्ला ने गुरुवार सुबह 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जहां उन्होंने भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां अब्दुल्ला ने मां नर्मदा की प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठाया और सरदार सरोवर नर्मदा बांध का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग कौशल की प्रशंसा भी की।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

anil ambani Read Next

अनिल अंबानी को ED ने किया ...