You will be redirected to an external website

Bareilly Violence : मौलाना तौकीर को पुलिस ने किया अरेस्ट, NSA लगाने की तैयारी

Bareilly Violence

Bareilly Violence : मौलाना तौकीर को पुलिस ने किया अरेस्ट, NSA लगाने की तैयारी

बरेली में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। अब पुलिस ने हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को अरेस्ट करते हुए कहा कि खुराफातियों ने नाबालिग लड़कों को ढाल बनाकर प्रसाशन पर पत्थर बरसाए थे। पुलिस ने जाँच में पाया कि मौलाना तौकीर के बुलावे पर जुटी भीड़ ने अफसरों और फोर्स की मौजूदगी में हिंसा को अंजाम दिया। 

NSA लगाने की तैयारी

पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए कहा कि हिंसा की प्लानिंग 5 दिन से चल रही थी। पुलिस के मुताबिक साजिश में जो भी लोग शामिल थे उनकी पहचान वीडियो और फोटोग्राफी से की जा रही है। इसके अलावा सभी उपद्रवियों और साजिश में शामिल लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी।  ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ भी NSA लगाने की तैयारी की जा रही है। 

पुलिस ने पहले ही संभाल लिया था मोर्चा

बता दे, I love Muhammad के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा ने 19 सितंबर को ऐलान किया था कि शुक्रवार को वह इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित सापन डीएम को सौंपेंगे। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कोई अनुमति नहीं दी थी। बृहस्पतिवार रात 12 बजे अधिकारियों ने आईएमसी की ओर से जारी पत्र को सार्वजनिक किया था। इसमें कार्यक्रम स्थगित किए जाने की जानकारी दी गई थी। वहीं, शुक्रवार सुबह मौलाना तौकीर ने वीडियो जारी कर रात में जारी पत्र को फर्जी बताया। दावा किया कि विरोध-प्रदर्शन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही होगा।

इसके बाद शुक्रवार दोपहर 12 बजे से पुलिस टीम ने मोर्चा संभाल लिया था। इस इलाके की मस्जिदों में नमाज का वक्त आमतौर पर एक से तीन बजे तक रहता है। लेकिन मौलाना इस दौरान दिखाई नहीं दिए। नौमहला मस्जिद गेट पर खड़े एसपी यातायात अकमल खान ने लोगों को घर लौटने के लिए कहा। इस पर कुछ लोग लौट गए, लेकिन कुछ किशोर और नौजवान मौलाना को बुलाने की मांग करने लगे। 

यहां मौजूद डीआईजी अजय साहनी ने उन्हें समझाने की कोशिश की। एक बार भीड़ वहां से लौट भी गई, लेकिन दोबारा नाबालिगों को आगे कर लब्बैक और आई लव मोहम्मद के नारे लगाने लगे। कुछ लोगो ने डीआईजी व एसपी सिटी की मौजूदगी में हूटिंग शुरू कर दी, तब पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें खदेड़ दिया। क्योंकि मौलाना के बुलावे पर शहर में भीड़ जुटी, पर अपराह्न साढ़े तीन बजे तक मौलाना का कोई पता न चला। तब मौलाना के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। 

इसके बाद इस्लामिया कॉलेज मैदान की ओर बढ़ रही भीड़ को पुलिस ने खलील स्कूल तिराहे के पास रोकने की कोशिश की। वहां कुछ देर तनातनी के बाद युवकों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। भीड़ दंत चिकित्सक डॉ. जीके सक्सेना मेमोरियल क्लीनिक में घुसी और बाहरी हिस्से में लगे शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पत्थरबाजी शुरू कर दी। तब पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें पुलिस भीड़ को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है। लोग जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। तमाम लोग अपनी चप्पल और जूते से लेकर टोपी व हेलमेट तक छोड़ भागे।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

BSNL 4G Read Next

PM मोदी ने लॉन्च की BSNL 4G सर्...