BJP और DMK से कभी नहीं करूंगा गठबंधन: TVK प्रमुख विजय थलापति
तमिल सुपरस्टार और टीवीके प्रमुख विजय थलापति ने गुरुवार को भाजपा और डीएमके पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने मदुरई में पार्टी सम्मेलन के दौरान कहा उनकी पार्टी गठबंधन के लिए झूठ बोलने वाली और जनता को धोखा देने वाली पार्टी नहीं है।
विजय ने ये भी संकेत दिए कि उनकी पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी न तो सत्ता में मौजूद डीएमके के साथ गठबंधन करेगी और न ही बीजेपी के साथ। वह तमिलनाडु की जनता, महिलाएं और युवा उनके साथ हर कदम पर खड़े हैं।
नीट परीक्षा रद्द करने की अपील
उन्होंने केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि नीट को रद्द कीजिए। विजय ने कहा श्रीलंका द्वारा पकड़े गए मछुआरों को छुड़ाने को लेकर भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
थलापति ने अपने भाषण को फिल्मी अंदाज में खत्म किया। उन्होंने कहा कि एक शेर जानता है कि भीड़ में कैसे रहना है और अकेले में कैसे रहना है। शेर कभी मनोरंजन के लिए बाहर नहीं आता, वह केवल शिकार के लिए निकलता है और शिकार भी हमेशा जीवित शिकार होता है।