HAL को मिला 97 तेजस Mk1A विमान बनाने का आर्डर, 62,370 करोड़ रुपए की डील पर साइन
रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार (25 सितंबर) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 97 तेजस मार्क-1ए विमान बनाने का बड़ा ऑर्डर दिया। केंद्र सरकार ने कंपनी के साथ 62,370 करोड़ रुपए की डील पर साइन किए है। ऐसे में भारतीय वायुसेना की ताकत अब पहले कहीं ज्यादा बढ़ जायेगा।
इनमें 68 सिंगल-सीट वाले लड़ाकू विमान और 29 डबल-सीट वाले ट्रेनर शामिल हैं। इन विमानों की डिलीवरी 2027-28 से शुरू होगी और 6 सालों में पूरी की जाएगी। इनमें 64 फीसदी से ज्यादा स्वदेशी सामानों और 67 नए स्वदेशी उपकरण का इस्तेमाल होगा, जो आत्मनिर्भर भारत को बल देना।
इससे पहले रक्षा मंत्रालय की ओर से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को तेजस फाइटर जेट के लिए दूसरी बार ऑर्डर मिला है। फरवरी 2021 में केंद्र सरकार ने HAL को 83 मार्क 1A का ऑर्डर दिया था। इसके लिए 46,898 करोड़ रुपये की डील हुई थी, जिसकी डिलीवरी के लिए 2028 तक का समय तय किय गया था।
मिग-21 की जगह लेगा Mark 1A
62 साल देश की रक्षा करने के बाद मिग-21 रिटायर होने जा रहा है। अब इसकी जगह सिंगल इंजन वाला एमके-1A लेगा। तेजस Mk1A तेजस का सबसे एडवांस वर्जन है। यह सिंगल-इंजन, डेल्टा विंग वाला विमान है। इसमें हॉरिजॉन्टल टेल नहीं है, लेकिन फिन लगा है। खाली वजन करीब 5,450 किलोग्राम, अधिकतम टेकऑफ वजन 13,500 किलोग्राम, इंजन GE F404-IN20 है, जो 85 KN थ्रस्ट देता है। अधिकतम स्पीड 1.6 मैक (लगभग 1,900 किमी/घंटा).