97 LCA Mark-1A लड़ाकू विमान से बढ़ेगी भारतीय वायुसेना की ताकत, केंद्र सरकार ने खरीदने की दी मंजूरी
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की ताकत को बढ़ाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 97 एलसीए मार्क-1ए लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दे दी। रक्षा सूत्रों के अनुसार, उच्च-स्तरीय बैठक में मंगलवार को इस सौदे पर अंतिम स्वीकृति दे दी गई, जिससे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) इन विमानों का उत्पादन शुरू कर सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' रक्षा परियोजना के तहत केंद्र सरकार ने करीब 62,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस Mk1A फाइटर जेट्स की खरीद को मंजूरी दे दी है।
आपको बता दे, केंद्र की मोदी सरकार के दौरान, HAL को सभी तरह के स्वदेशी लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर और उनके इंजन बनाने के ऑर्डर मिले हैं। HAL को LCA मार्क 1A फाइटर जेट के लिए यह दूसरा ऑर्डर होगा। इससे पहले सरकार HAL को 83 एयरक्राफ्ट्स बनाने का ऑर्डर दे चुकी है। यह विमान HAL को पहले मिले बड़े कॉन्ट्रैक्ट (फरवरी 2021) के बाद दूसरा सबसे बड़ा आर्डर है।
एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने कुछ समय पहले स्पेन में ANI से बातचीत में 97 और एलसीए मार्क-1ए विमान खरीदने की योजना का खुलासा किया था। नए एलसीए मार्क-1ए विमान पहले के 40 एलसीए से ज्यादा आधुनिक हैं, जिनमें अपग्रेडेड एवियॉनिक्स और रडार सिस्टम लगे हैं। LCA मार्क-1A के 65% से ज्यादा उपकरण स्वदेशी हैं। तेजस को भी HAL ने ही तैयार किया था।