You will be redirected to an external website

भारत ने ट्रेड डील पर खींची रेड लाइन, अब देखना है अमेरिका का प्रतिकिया

India draws a red line on the trade deal, now it remains to be seen what America

भारत ने ट्रेड डील पर खींची रेड लाइन, अब देखना है अमेरिका का प्रतिकिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ यानी आयात शुल्क को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि नए टैरिफ 60-70% से शुरू होकर 10-20% तक होंगे। ट्रंप ने कहा कि सभी देश 1 अगस्त से यह शुल्क चुकाना शुरू कर दें। ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार को 10 से 12 देशों को नोटिस भेजा जाएगा और इसके बाद अगले कुछ दिनों में और देशों को पत्र मिलेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 9 तारीख तक ये पूरी तरह लागू हो जाएगा।”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन से पहले भारत ने मिनी ट्रेड डील पर रेड लाइन खींच दी है. भारतीय अधिकारियों के अनुसार, मिनी या अंतरिम ट्रेड डील पर फैसला अब अमेरिका पर निर्भर है. भारत सरकार के सूत्रों ने कहा कि अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर उनका रुख सकारात्मक है. उन्होंने कहा कि जो बातचीत होनी थी पूरी हो चुकी है, अब कोई और दौर की बातचीत नहीं होगी. 

सूत्रों के मुताबिक भारत के हितों को ध्यान में रखकर अमेरिका के सामने एक उचित सौदे का प्रस्ताव रखा गया है. उन्होंने कहा कि ट्रेड डील को लेकर अमेरिका के साथ हुई बातचीत में भारत के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे चावल, डेयरी, गेहूं और अन्य जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलों पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. अंतरिम व्यापार समझौते में स्टील, ऑटो, एल्युमीनियम पर रीजनल टैरिफ की संभावना नहीं है.

AUTHOR :KRISHNA SINGH

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

सावधान! जानलेवा हो सकता है AC, क्या कमरा पूरा बंद करके AC चलाना चाहिए? Read Next

सावधान! जानलेवा हो सकता ह...