SIR और वोट चोरी को लेकर INDIA मार्च, राहुल-अखिलेश-प्रियंका हिरासत में
INDIA गठबंधन के सांसदों ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित 'वोट चोरी' के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। पुलिस ने रास्ते में विपक्षी सांसदों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई, लेकिन विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हकीकत ये है कि वो बात नहीं कर सकते। सच्चाई देश के सामने है। ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है। ये लड़ाई संविधान बचाने के लिए है। ये लड़ाई एक व्यक्ति, एक वोट की है। हम एक साफ-सुथरी वोटर लिस्ट चाहते हैं।"
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है? इस मार्च में सभी सांसद थे, हम शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहे थे।
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, “चुनाव आयोग ने पत्र दिया था कि 30 सांसद मीटिंग के लिए आ सकते हैं, लेकिन 200 से ज्यादा सांसद संसद से मार्च करते हुए आए। हमने उनकी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से बचाने के लिए रास्ते में रोक दिया। इसके बाद भी वो नहीं माने तो मजबूरन उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आपको जानकारी में बता दे, हिरासत में लिए जाने के बाद सभी विपक्षी सांसदों को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले जाया गया है।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "The reality is that they cannot talk. The truth is in front of the country. This fight is not political. This fight is to save the Constitution. This fight is for One Man, One Vote. We want a clean, pure voters… pic.twitter.com/Aj9TvCQs1L
— ANI (@ANI) August 11, 2025