अगले साल 9 फीसदी तक बढ़ेगी सैलरी, इस सेक्टर में नौकरी करने वालों की बल्ले-बल्ले
भारत में पिछले कुछ सालों से जिस रफ़्तार से महंगाई बढ़ी है, उसके हिसाब से लोगों की आमदनी नहीं बढ़ी। लेकिन अब नौकरी करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एक अनुमान के अनुसार, साल 2026 में सैलरी 9 फीसदी बढ़ सकती है।
ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म एऑन (AON) की 'एनुअल सैलरी इंक्रीज एंड टर्नओवर सर्वे 2025-26' रिपोर्ट से यह अच्छी खबर सामने आई है। साल 2025 में सैलरी में 8.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी और 2026 में यह थोड़ी बढ़कर 9 फीसदी होने की उम्मीद है। AON के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था पिछले कुछ सालों से मजबूत बनी हुई है।
इन सेक्टर में आएगा बूम
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल रियल एस्टेट क्षेत्र में सर्वाधिक 10.9 प्रतिशत और गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (NBFC) में 10 फीसदी की वेतन बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इसके साथ वाहन निर्माण में 9.6 प्रतिशत, इंजीनियरिंग डिजाइन सेवाओं में 9.7 प्रतिशत और खुदरा एवं जीवन-विज्ञान क्षेत्रों में 9.6 प्रतिशत की वेतन वृद्धि अपेक्षित है। क्योंकि ये सेक्टर खास टैलेंट वाले लोगों में निवेश कर रहे हैं।
रिपोर्ट में एक यह भी खुलासा हुआ कि भारत में नौकरी छोड़ने के मामले कम हुए है। साल 2025 में नौकरी छोड़ने की दर 17.1 प्रतिशत हो गई है। जबकि साल 2024 में ये 17.7 और साल 2023 में 18.7% थी, जो साल 2025 में काफी कम हो गई है। मतलब कर्मचारियों को काम करने की बेहतर सुविधा और सैलरी मिल रही है।