भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर आज होगी टेंशन खत्म, ब्रेंडन लिंच पहुंचे दिल्ली
भारत और अमेरिका के बीच पिछले कुछ महीनों से टैरिफ को लेकर तनाव नजर आया। अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीद के जवाब में अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाकर दोनों के बीच टेंशन पैदा कर दी थी। अब यह टेंशन आज कम हो सकती है। ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार रात नई दिल्ली पहुंचे। भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता होगी।
गौरतलब है कि व्यापार वार्ता को लेकर हाल के कुछ दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख में नरमी नजर आई, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया है। दोनों नेताओं का एक दूसरे के प्रति सम्मान दिखाना माना जा रहा है कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर कोई अच्छा फैसला आएगा।
कौन हैं ब्रेंडन लिंच?
भारत-अमेरिका ट्रेड डील को सुलझाने के लिए ट्रंप ने अपने खास वार्ताकार ब्रेंडन लिंच को भारत भेजा। वे बैठक के दौरान अमेरिकी टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दे, लिंच ने बोस्टन कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री हासिल की और वे आर्थिक मामलों में स्पेशिएलिटी रखते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रेंडन लिंच साल 2013 में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अमेरिकी कृषि व्यापार हितों को आगे बढ़ाने के लिए न केवल साउथ और मिडिल एशिया, बल्कि इजराइल, मेक्सिको, कनाडा और रूस के साथ समझौतों में अहम भूमिका निभाई।