LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित माछिल सेक्टर में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम की। मिली जानकारी के अनुसार, सेना की इस कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं इलाके में सेना का तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी एलओसी पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही ढेर कर दिया। आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें सेना ने दो आतंकवादी मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच लगभग 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जब आतंकियों की ओर से गोलीबारी बंद हुई, तो जवानों ने भी जवाबी फायर रोक दिया और इलाके में कम्बिंग ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि किसी अन्य आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि की जा सके।
वहीं सेना के अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठ की यह कोशिश पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशों का हिस्सा हो सकती है।