भारतीय सेना को मिलेंगे तीन और अटैक अपाचे हेलीकॉप्टर, पाकिस्तान के बगल में होगी तैनाती
भारत ऑपरेशन सिंदूर के बाद से डिफेंस सेक्टर की ताकत को तेजी से मजबूत करने में जुटा हुआ है। ऐसे में भारत की हवाई ताकत में इजाफा होने जा रहा है। जी हाँ, अमेरिका जल्द ही भारत को तीन AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर डिलीवर करेगा। इसी के साथ 6 यूनिट का बेड़ा पूरा हो जाएगा। इन सभी हेलीकॉप्टर की तैनाती पाकिस्तान के बगल में राजस्थान के जोधपुर में होगी।
बता दे, भारत ने फरवरी 2020 में अमेरिका के साथ 5,691 करोड़ रुपये के एक सौदे में सेना के लिए 6 भारी-भरकम अपाचे हेलीकॉप्टर ऑर्डर किए थे। इनमें से पहले 3 जुलाई में डिलीवर हुए थे। ये आधुनिक हेलीकॉप्टर स्टिंगर एयर-टू-एयर मिसाइलों, हेलफायर लॉन्गबो एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों, गनों और रॉकेटों से लैस हैं। यह अमेरिका के मेसा एरिजोना में तैयार किया गया है। अमेरिकी सेना के अटैक बेड़े का अहम हिस्सा है. भारत समेत कई सहयोगी दल इसका इस्तेमाल करते हैं।
अपाचे के अलावा रक्षमंत्रालय ने मार्च में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ 156 प्रचंड हेलिकॉप्टर के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इनकी डिलीवरी अगले पांच साल में मिलेगी। वहीं, नौसेना इस हफ्ते अपने दूसरे MH-60R सीहॉक पनडुब्बी-शिकारी हेलीकॉप्टरों का स्क्वाड्रन शुरू करने वाली है।