अमेरिकी टैरिफ से रुपया ऑलटाइम सबसे निचले स्तर पर पहुंचा (cedit: Groww)
भारत पर टैरिफ का असर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले ऑलटाइम (₹88.29) सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट से अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमेरिका के 50 फीसदी भारी टैरिफ का भारत के व्यापार और विकास पर कितना असर पड़ा है।
कारोबार के दौरान रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 64 पैसे की गिरावट देखने को मिली और ये 88.29 रुपए प्रति डॉलर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया।
हालांकि, शुक्रवार दोपहर 2:10 बजे तक रिजर्व बैंक (RBI) ने डॉलर बेचकर रुपए की इस गिरवाट को थोड़ा सहारा दिया। जिसके बाद यह करीब 88.12 पर ट्रेड करने लगा। बाजार बंद होने तक यह 20 पैसे की गिरावट के साथ 87.85 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ।
गिरावट की वजह अमेरिकी टैरिफ
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत पर अमेरिका के भारी 50% टैरिफ की वजह से रुपए कमजोर हो रहा है। लगातार FII सेलिंग (विदेशी निवेशकों की बिकवाली) से डॉलर की मांग बढ़ी। वहीं ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भारत को चेताते हुए कहा कि अमेरिका के इस भारी-भरकम टैरिफ की वजह से भारतीय इकोनॉमी को करीब 52 लाख करोड़ रुपए तक का नुकसान हो सकता है।