मंत्री के सामने इंडिगो CEO ने जोड़े हाथ, फ्लाइट में 10% की कटौती का आदेश
इंडिगो संकट को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरलाइन के सीईओ पीटर एल्बर्स के साथ एक बैठक बुलाई। बैठक में मंत्री ने एल्बर्स को जमकर फटकार लगाई और इंडिगो के ऑपरेशंस में 10% की कटौती का आदेश दिया है। इस दौरान मंत्री नायडू ने कंपनी से कहा यात्रियों की देखभाल और रिफंड जल्द से जल्द वापस किये जाए।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, सीईओ पीटर एल्बर्स और MoCA के सचिव समीर सिन्हा भी मौजूद थे। बैठक में इंडिगो की संचालन स्थिति, यात्रियों की देखभाल, रिफंड की स्थिति, पायलट और क्रू रॉस्टर की स्थिति और बैगेज (वापसी) की स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई। इस दौरान एल्बर्स ने स्वीकार किया कि कंपनी ने अपने यात्रियों को निराश किया है। इस असुविधा के लिए उन्होंने हाथ जोड़कर अपना खेद व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा एयरलाइन अब पूरी तरह से स्थिर हो गई है और सभी रूट्स पर उड़ानें संचालित हो रही हैं।
वहीं मंत्री राम मोहन नायडू ने भी यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी और कहा कि जिम्मेदार लोगों पर कड़ी और उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा सरकार हर मोड़ से जांच कर रही है। आखिर ऐसा संकट उसी समय क्यों आया और ऑपरेशंस होने के बावजूद हालात कैसे बिगड़े। नायडू ने आगे कहा, जरूरत पड़ी तो CEO को हटाया जाएगा।
सरकार ने निर्धारित किया किराया
इंडिगो संकट के बाद अन्य एयरलाइन टिकटो की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई। ऐसे में डीजीसीए ने शनिवार को व्यवधान के दौरान देखी गई कीमतों में तेज बढ़ोतरी को रोकने के लिए अस्थायी किराया सीमा भी लागू की थी। इस निर्देश के तहत, एयरलाइनें 500 किमी तक की एकतरफा यात्रा के लिए 7,500 रुपये से अधिक शुल्क नहीं ले सकती हैं। जबकि 1,000 से 1,500 किमी के बीच किराया 15,000 रुपये तक सीमित है।