Indore Accident: बेकाबू ट्रक ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को कुचला, दो की मौत
इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक दर्जन से अधिक लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दो से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में पर हुआ।
पुलिस ने शुरुआती जानकरी में बताया कि एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 2 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। ट्रक की चपेट में कई वाहन भी आये, जिन्हे लोगो के साथ 500 मीटर से ज्यादा घसीटता हुआ ले गया। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आगे के हवाले कर दिया और इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक नशे में था और हादसे के बाद भी बात करने की स्थिति में नहीं था। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को नशे में वाहन चलाने और लोगों को टक्कर मारने वाली कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।