You will be redirected to an external website

Indusind Bank को मिला नया MD और CEO, बैंक को देंगे नई दिशा

MD-CEO Rajiv Anand

Indusind Bank को मिला नया MD और CEO, बैंक को देंगे नई दिशा

सुमंत कठपालिया के इस्तीफे के बाद इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) को नया MD और CEO राजीव आनंद मिल गया है। बैंक वित्तीय गड़बड़ियों, घाटा और शेयरो में क्रैश के चलते भारी संकट से झूझ रहा है। ऐसे में निवेशकों के बीच में हड़कंप मचा हुआ था। लेकिन राजीव आनंद के नाम की घोषणा होते शेयर रॉकेट हो गया। मंगलवार को शेयर में काफी तेजी देखने को मिली। 

इंडसइंड बैंक का शेयर आज (मंगलवार) 811.25 से 848.70 तक पहुंच गया। जबकि सोमवार को 804.05 रुपये के स्तर पर क्लोजिंग हुई थी। बता दे, शेयर में पिछले एक साल से भारी गिरावट देखने को मिल रही थी। निवेशकों के बीच में हड़कंप मचा हुआ था। यह शेयर एक साल की अवधि में 41 फीसदी तक गिर गया। 

बता दें कि राजीव आनंद बैंकिंग सेक्टर में एक जाना-माना चेहरा हैं। राजीव की नियुक्ति 25 अगस्त 2025 से 24 अगस्त, 2028 तक तीन साल के लिए की गई है। वह हाल ही में एक्सिस बैंक के उप प्रबंध निदेशक पद से रिटायर हुए हैं और उनके पास एसेट मैनेजमेंट, रिटेल और बैंकिंग सेक्टर में 35 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि उनके कार्यकाल में बैंक को नई दिशा मिलेगी। 

आपको जानकारी में बता दे, बैंक के पूर्व CEO सुमंत कठपालिया ने अप्रैल महीने में गलत इंटरनल डेरिवेटिव ट्रेडों से जुड़े 1,959.98 करोड़ रुपये के नुकसान की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Gold Rate Today: If you are planning to shop on Rakshabandhan, then note down today's rates of gold and silver Read Next

Gold Rate Today: रक्षाबंधन पर है खर...