भारतीय हिस्सों को नेपाल ने 100 रुपए के नोट पर छापा, भारत ने जताई आपत्ति
नेपाल की केंद्रीय बैंक ने हाल ही में 100 रुपए का नोट जारी किया। नोट के जारी होते ही यह चर्चा में आ गया और भारत ने कड़ी आपत्ति जताई। दरअसल, इस नोट पर देश का संशोधित मैप छपा है। इस नक्शे में विवादों में रहे कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को दिखाया गया है। जबकि भारत इन क्षेत्रों पर अपना दावा करता है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल के इस नोट पर नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) के पिछले गवर्नर महा प्रसाद अधिकारी के हस्ताक्षर हैं। नोट पर जारी करने की तारीख 2081 बीएस अंकित है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, पिछले साल 2024 को दिखाती है।
आपको जानकारी में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान, नेपाल ने मई 2020 में संसद के समर्थन के माध्यम से विवादित कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा क्षेत्रों को शामिल करते हुए मानचित्र को अपडेट किया था।
नेपाल केंद्रीय बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि 100 रुपये के पुराने नोट में भी यह मैप मौजूद था, लेकिन इसे सरकार के निर्णय के अनुसार संशोधित किया गया है।
भारत ने जताई आपत्ति
भारत ने नेपाल के इस नए नोट पर कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने नेपाल के नक्शे की निंदा करते हुए कहा है कि यह एक 'एकतरफा कृत्य' है, जो जमीनी हकीकत नहीं बदलता। ऐसे में नेपाल सरकार का यह कदम दोनों देशों के बीच रिश्तो में कड़वाहट पैदा कर सकता है।