गोधरा में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर इस्लामी कट्टरपंथियों का हंगामा, नवरात्रि पंडाल तोड़ा
गुजरात के वडोदरा के जूनीगढ़ इलाके में शुक्रवार देर रात एक विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट से इलाके में तनाव फैल गया। यहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भड़काऊ पोस्ट को लेकर पुलिस स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
इस दौरान भीड़ ने एक नवरात्रि पंडाल को भी निशाना बनाया और उसपर जमकर पथराव किया। पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त बल तैनात किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, वडोदरा सिटी पुलिस की अतिरिक्त आयुक्त डॉ. लीना पाटिल मौके पर पहुंचीं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस के अनुसार, गोधरा सिटी के बी डिवीजन थाना क्षेत्र में एक युवक बार-बार भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा था। नवरात्रि के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने उस युवक को बुलाकर समझाया कि वह ऐसे पोस्ट न करें, जिसके चलते इलाके में तनाव का माहौल पैदा न हो।
लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों को यह गलतफहमी हुई कि पुलिस ने युवक को धमकाने के लिए बुलाया था। इसके बाद थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा इतना हुआ कि लोगों ने पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ शुरू कर दी, ऐसे में पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा।
वहीं पुलिस ने साफ कहा है कि हिंसा, तोड़फोड़ और अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। वीडियोग्राफी से पत्थरबाजों की पहचान हो रही है और अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
कानपुर से मुहम्मद वाला जो हैशटेग वायरल हुआ उसी हैशटेग के साथ गोधरा मैं पिछले कुछ दिनों से वीडियो वायरल किए जा रहे थे.
— Janak Dave (@dave_janak) September 19, 2025
इस हैशटेग वाले वीडियो सांप्रदायिक सौहार्द खासकर नवरात्रमैं बिगाड़े ऐसी आशंका थी लिहाजा हैशटेग के साथ वीडियो वायरल करने वाले शख्श को पुलिस थाने बुलाया गया.
वो… https://t.co/pgW4awuTK2 pic.twitter.com/Wa6oP6mzVr