अभय चौटाला के फार्महाउस में रहेंगे जगदीप धनखड़, जानिए वजह
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति आवास खाली करने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रमुख अभय सिंह चौटाला के फार्महाउस पर रहने का फैसला किया है। सोमवार शाम 6 बजे उन्होंने इस्तीफे के 42 दिन बाद उपराष्ट्रपति आवास छोड़ा।
सालों पुराने संबंध
बता दे, जगदीप धनखड़ और चौटाला परिवार के बीच संबंध लगभग 40 साल पुराने हैं। अभय के दादा देवीलाल ने राजस्थान के युवा वकील जगदीप धनखड़ को एक संभावित ‘नेता’ के रूप में पहचान दिलाई थी। इसके बाद धनखड़ ने साल 1993 से 1998 तक किशनगढ़ विधानसभा का कांग्रेस एमएलए के तौर पर प्रतिनिधित्व किया।
बड़े भाई समान है धनखड़ : अभय
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अभय चौटाला ने कहा, “हमारे उनसे पारिवारिक रिश्ते हैं। मुझे जब जानकी मिली कि धनखड़ जी रहने के लिए घर ढूंढ रहे हैं और उनका अपना घर तैयार नहीं है, तो मैंने उन्हें फ़ोन किया और हमारे घर पर रहने के लिए कहा। हम उन्हें अपने बड़े भाई के रूप में देखते हैं। मैंने उनसे कहा कि उन्हें कोई वैकल्पिक आवास ढूंढने की ज़रूरत नहीं है, यह उनका अपना घर है। उन्होंने विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया।”