You will be redirected to an external website

जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, 2 घंटे तक फटे सिलेंडर

LPG Truck Fire

जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, 2 घंटे तक फटे सिलेंडर

जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात को एक बार बड़ा हादसा हुआ। मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास एक LPG सिलेंडरों से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर की टक्कर के बाद जबरदस्त आग लग गई। ट्रक में भरे सिलेंडर एक के बाद एक करीब 2 घंटे तक फटने लगे। इस भीषण हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई आस पास कड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। 

2 किलोमीटर दूर तक दिखाई दी आग की लपटे 

धमाका इतनी खतरनाक था कि 2 किलोमीटर दूर तक आग की लपटे दिखाई दे रही थी। स्थानीय ने बताया कि धमका इतना खतरनाक था कि सिलेंडरों के लोहे के टुकड़े 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में ट्रक, ट्रेलर, मार्बल से भरा एक अन्य ट्रक, दो खाली ट्रक सहित पांच वाहन जलकर खाक हो गए। वहीं धुएं का गुबार से कई लोग घायल भी हुए है, जिन्हे मौके पर पुलिस प्रशासन ने अस्पताल पहुंचाया। 

3 घंटे में दमकलों ने पाया आग पर काबू

पुलिस और दमकल की टीमें ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल की 12 गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद लीकेज सिलेंडरों को तुरंत चेक करने के बाद घटना स्थल से हटाया गया और फटे सिलेंडरों के मलबे को सड़क से हटाकर हाईवे फिर से शुरू किया। हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक रोकना पड़ा, जिसे बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे दोबारा खोला गया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Jaipur-Ajmer Highway Accident Read Next

9 महीने और जयपुर-अजमेर हा...