जयपुर में नहीं थम रहा तेज रफ्तार डंपर का कहर, चपेट में आने से युवक का शव तीन हिस्सों में बंटा
राजस्थान के जयपुर जिले में आये दिन तेज रफ्तार डंपर का कहर सामने आ रहा है। दो दिन पहले हरमाड़ा में हुए डंपर के कहर के बाद अब जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर फिर इसका कहर देखने को मिला। तेज रफ़्तार डंपर ने एक युवक को कुचल दिया और करीब 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का शरीर तीन हिस्सों में बंट गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान लदाना गांव के गणेश माली के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क पार कर रहा था तभी बजरी से भरा डंपर तेज रफ्तार में आया और चुवाक को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग मौके पर भाग रहे चालक को पकड़ा। पुलिस ने अपनी करवाई करते हुए डंपर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बता दे, जयपुर के हरमाड़ा में एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क पर एक साथ कई लोगों को रौंद दिया जिससे 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।