You will be redirected to an external website

जयपुर : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की लायन सफारी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Nahargarh Biological Park,

जयपुर : नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की लायन सफारी बस में लगी आग, बड़ा हादसा टला

राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित आमेर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार को लायन सफारी की बस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां जंगल के बीचों-बीच एक पर्यटकों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना के समय करीब 30 पर्यटक जंगल की सैर कर रहे थे। बस में आग लगने से पूरे पार्क में अफ़रातरी मच गई। 

एक बस पर्यटकों को लेकर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क घुमाने पहुंची। तभी बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। घटना उस समय हुई जब बस के आसपास एक शेर घूम रहा था। ऐसे गार्ड ने सुरक्षा कारणों से यात्रियों को तुरंत बस से उतारना ठीक नहीं समझा और तुरंत वायरलेस के माध्यम से कंट्रोल रूम को आपात संदेश भेजा। सुचना मिलते ही  वन विभाग की रेस्क्यू टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची और एक-एक पर्यटक को सावधानी से बस से निकाला। सभी पर्यटकों को दूसरी बस में शिफ्ट करके उन्हें सुरक्षित किया। 

वहीं मौके पर पहुंचकर दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं शुरुआती जानकारी में सामने आया कि बस में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है। मामले की पुष्टि के लिए वन विभाग ने तकनीकी टीम को जांच के आदेश दिए गए हैं।

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Patna Book Fair Read Next

पटना बुक फेयर में 15 करोड़ ...