जैसलमेर बस आग : 20 लोगों की मौत और 16 झुलसे, बस में रखे थे पटाखें
राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर एक प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य गंभीर रूप से झुलसे गए। यह भीषण आग हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर हुआ। हादसा थैयत गांव के पास दोपहर 3:30 बजे हुआ। ग्रामीणों ने आग बुझाने और लोगो को बचाने की कोशिश की। तुरंत फायर सर्विस और पुलिस को सूचित किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बस में आग पटाखे रखे हुए थे और जब शॉर्ट सर्किट हुआ तो आग ने भीषण रूप ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि आग इतनी ज्यादा था कि लोगों को बस में से निकलने का मौका तक नहीं मिला। बताया जा रहा है कि बस 57 यात्रियों को लेकर जोधपुर की ओर जा रही थी।
राजस्थान के मंत्री गजेन्द्र सिंह खिमसर ने बताया कि मैंने अपने जीवन में ऐसा हादसा कभी नहीं देखा। उन्होंने आगे कहा कि बस से आवश्यक जानकारी इकट्ठी की जा रही है। जांच में यह सामने आया कि कुछ यात्री पटाखों के साथ थे, जिससे आग फैल गई और अचानक बस में विस्फोट हुआ। हादसे की FSL टीम इसकी जांच करेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत जैसलमेर पहुंचे और घायल यात्रियों का हालचाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायल यात्रियों का उचित इलाज हो और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जाए।
मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जैसलमेर में बस में आग लगने की घटना अत्यंत दुःखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि घायल यात्रियों का सही इलाज हो और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए।”