You will be redirected to an external website

ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद कमांडर की फैमिली के उड़ गए थे चिथड़े, मसूद अजहर ने कबूला

masood azhar

ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद कमांडर की फैमिली के उड़ गए थे चिथड़े, मसूद अजहर ने कबूला

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने धर्म के आधार पर 25 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों का ध्वस्त किये थे। लेकिन पाकिस्तान सरकार ने यह मानने से साफ़ इनकार कर दिया था। अब कैमरे के सामने आकर जैश-ए-मोहम्मद कमांडर मसूद अजहर ने सच कबूल किया है। 

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें मसूद अजहर का ठिकाना भी शामिल था। भारत ने रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्तान के बहावलपुर में आतंकवादी ठिकाने पर हमला किया और इसमें मसूद के पूरा परिवार भी शामिल था। लेकिन, अब मसूद के खास आतंकवादी के कबूलनामे ने भारत के दावे पर मुहर लगा दी है। 

जैश कमांडर के कबूलनामे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो कमांडर कहता हुआ दिख रहा है, "सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के लोग बेवा, बेटे और बच्चे रेजा-रेजा हो गए, टुकड़ों में तक्सीम हो गए।"

बता दे, बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित शहर है। यहां मरकज सुब्हान अल्लाह नाम की एक मस्जिद में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय और और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे संगठनों के गढ़ माने जाते हैं। यह ऑपरेशन सिंदूर का सबसे प्रमुख और घातक हमला था जो पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर गहराई में स्थित था। 

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के हेडक्वार्टर को जमकर निशाना बनाया। इस हमले में आतंकियों का ये पूरा अड्डा तबाह हो गया। इसमें आतंकी मसूद अजहर का परिवार भी रहता था। सैटेलाइट इमेज से मिली तस्वीरें बताती है कि भारत के हमले में हेडक्वार्टर मिट्टी में मिल गया। 

AUTHOR :Rahul Jangid

Rath Yatra 2025: Why does it rain on this day? Know the real reason Read Previous

Rath Yatra 2025: इस दिन क्यों होती ...

Nupur Bora Read Next

असम: हिंदुओं की जमीन जबरन...