नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे तीन तीन जैश आतंकी
पटना | बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते राज्य में घुस गए हैं। इनमें हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को अलर्ट करते हुए कहा है कि तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे थे। वहां से अगस्त के तीसरे सप्ताह में नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे। ये बिहार में किस बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो चुकी है। फिलहाल सभी एजेंसियां तीनों आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
बता दें कि बिहार में ऐसे समय पर हाई अलर्ट जारी हुआ है जब प्रदेश में एसआईआर के मुद्दे को लेकर विपक्ष के तमाम बड़े नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी रैली कर रहे है।