जम्मू-कश्मीर: नौगाम थाने में जोरदार धमाका, 9 की मौत और 25 घायल
जम्मू-कश्मीर के नौगाम थाने में हुए धमाके ने एक बार फिर देश को हिला दिया। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि यह कोई आतंकी हमला नहीं था, बल्कि फरीदाबाद से लाए गए 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए विस्फोटकों के एक बड़े जखीरे से नमूने निकालने के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ।
लेकिन माना जा रहा है कि थाने के अंदर हुए ब्लास्ट में ज्यादातर पुलिसवाले और फरेंसिंक टीम के अधिकारी ही मारे गए हैं। विस्फोट घटना से अब तक 9 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि घायलों को श्रीनगर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हैं।
अधिकारियों ने विस्फोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह सामग्री हरियाणा के फरीदाबाद से लाई गई थी और गिरफ़्तार डॉक्टर मुज़म्मिल गनई के किराए के घर से बरामद 360 किलोग्राम विस्फोटक रसायनों का हिस्सा थी। इसके तहत पुलिस नमूना निकाल रही थी और ब्लास्ट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। वहीं कई घरों के धमाके की आवाज से खिड़खियां टूट गई। सूचना जानकारी मिलते ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।