जम्मू कश्मीर: कुलगाम में एक आतंकी ढेर, दो की तलाश जारी
सुरक्षाबलों को जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बड़ी सफलता मिली है। आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया जबकी दो की तलाश जारी है। इस मारे गए आतंकी की पहचान आमिर डार के रूप में हुई है। सोपियां जिले का रहने वाला डार लश्कर ए तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है। वहीं आतंकियों की गोलीबारी में सेना के एक जवान घायल के होने की खबर है। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एक्स पर शेयर किए गए ट्वीट में कश्मीर जोनल पुलिस ने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मुठभेड़ शुरू हुई। पोस्ट में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की विशेष अभियान समूह (एसओजी) काम पर हैं।
सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है और अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं ताकि आतंकियों को भागने का कोई मौका न मिल सके। सेना एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया जबकि दो की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर समेत पांच राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।