जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में बादल फटने से बड़ी तबाही, 15 की मौत
उत्तरकाशी के बाद अब जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। बादल फटने से चिशोती गांव में अचानक बाढ़ आ गई और जान-माल की क्षति की आशंका है। इस प्राकृतिक तबाही से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग तेज पानी के बहाव में बह गए।
जानकारी के अनुसार, बादल फटने की घटना के बाद अचानक बाढ़ आ गई, जिससे घरों तक पानी पहुंच गया। अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जान-माल की क्षति की आशंका है। जिला प्रशासन ने 12-15 लोगों के मरने की पुष्टि की है। राहत और बचाव टीमें पहुंच गई है, जो लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। टीम ने अभी तक 7 शव बरामद कर लिए है।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय विधायक सुनील कुमार शर्मा से तत्काल संदेश मिलने के बाद अभी-अभी किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की। चोसिटी क्षेत्र में भीषण बादल फटा है, जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है। प्रशासन तुरंत कार्रवाई में जुट गया है, बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है।