जम्मू-कश्मीर: राज्यसभा चुनाव में NC को 3, BJP को एक सीट पर मिली जीत
जम्मू-कश्मीर में आज राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान हुआ। चार में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि चौथी सीट बीजेपी ने जीती है। जानकारी में बता दे, 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया था। इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में हुआ यह पहला राज्यसभा चुनाव है। ऐसे में यह चुनाव जम्मू-कश्मीर की राजनीति के लिए अहम भी था।
राज्यसभा की 4 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय चुनाव जीते हैं, जबकि चौथी सीट पर भाजपा के सत शर्मा की जीत हुई है। सत शर्मा को 32 वोट मिले हैं। बता दे, सत शर्मा मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों को बधाई दी। अब्दुल्लाह ने कहा कि मेरे सहयोगियों चौधरी मोहम्मद रमजान साहब, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय को राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत पर हार्दिक बधाई। वे संसद में जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।