कुलगाम: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को उतारा मौत के घाट
पहलगाम हमले के बाद सेना आतंकियों को घने जंगलों में से निकाल-निकाल कर मार रही है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बाकी बचे आतंकियों की तलाश कर रही है।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार देर शाम को जिले के देवसर के अखल जंगल वाले इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया।
शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई थी। लेकिन सेना ने अंधेरे में एक आतंकी को मौत की नींद सुला दी। सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर बाकि बचे आंतकियों की तलाश कर रही है। इससे पूर्व श्रीनगर के दाछीगाम में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर के कमांडर सहित तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
अधिकारियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर एक फिर सेना ने आंतकियों की घुसपैठ को नाकाम किया। जवान सतर्कता बरत पुंछ सेक्टर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
यह भी पढ़े : मालेगांव ब्लास्ट मामले में कांग्रेस ने मोहन भागवत को फंसाने का षड्यंत्र रचा था: पूर्व ATS अधिकारी