विपक्ष पर कंगना रनौत का हमला, कहा - EVM नहीं, दिलों को हैक करते हैं प्रधानमंत्री
संसद के शीतकालीन सत्र में चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। लोकसभा में उन्होंने कांग्रेस पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि उस ब्राज़ीलियाई महिला का भी कोई सम्मान नहीं है? मेरा हरियाणा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। उस महिला का यहां फोटो लगाकर उसे उछाला, कांग्रेस ने नियमों का उल्लंघन किया, प्ले कार्ड लगाया। इस संसद की ओर से ब्राज़ीलियाई महिला से माफी मांगती हूं।
मंडी सांसद कंगना ने प्रियंका गाँधी वाड्रा पर हमला बोलते हुए कहा, 'प्रियंका गांधी को याद रखना चाहिए कि उनकी मां को 1983 में नागरिकता मिली, फिर भी वह उससे पहले वोटर थीं। चाहे आपका अतीत हो या वर्तमान, आपके चरित्र में कोई ईमानदारी नहीं है। आपके परिवार ने कभी इस देश के कानून और संविधान का सम्मान नहीं किया।'
कंगना ने ईवीएम पर विपक्ष के आरोपों को आधारहीन बताया। उन्होंने विपक्ष को याद दिलाया कि चुनाव में गड़बड़ी की असल घटनाएं कांग्रेस शासन के दौरान बैलेट पेपर के समय हुई थीं। इस दौरान उन्होंने में एसआईआर पर बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'EVM नहीं बल्कि दिल हैक करते हैं। उन्होंने आगे कहा, विपक्ष ने कार्यवाही में बाधा डाली और सदन को चलने नहीं दिया।